There were reports of differences between actor Karan Mehra and his wife and actress Nisha Rawal for several days. Now the news is coming that Karan Mehra has been arrested by the Mumbai Police on charges of committing domestic violence with wife Nisha Rawal. Currently, Karan Mehra is in Goregaon Police Station and Mumbai Police is recording his statement.
एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल के बीच कई दिनों से अनबन की खबरें आ रही थी। अब खबर आ रही है कि करण मेहरा को पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वक्त करण मेहरा गोरेगांव पुलिस स्टेशन में हैं और मुंबई पुलिस उनका बयान दर्ज कर रही हैं।
#Karanmehra #Nisharawal